लखीमपुरखीरी, जुलाई 22 -- लखीमपुर। युवराज दत्त महाविद्यालय में बीए में दाखिले के लिए पहली मेरिट सूची आज जारी की जाएगी। बड़ी संख्या में सीटें होने के कारण कॉलेज प्रशासन ने प्रवेश प्रक्रिया के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमंत पाल ने बताया कि बीए की पहली मेरिट सूची सोमवार को जारी की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों का नाम सूची में आएगा, वे निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं। बीए की प्रवेश प्रक्रिया करीब एक सप्ताह तक चलेगी। इसके बाद शेष बची सीटों पर प्रवेश के लिए दूसरी सूची जारी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...