लखीमपुरखीरी, मई 1 -- लखीमपुर। थारू जनजातीय कला-संस्कृति को संजोने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन सृजन कार्यशाला का भव्य समापन हुआ। उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान, लखनऊ और महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हेमन्त पाल और कार्यक्रम संयोजिका प्रो. ज्योति पन्त ने लिया था। कार्यशाला के समापन समारोह में संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि थारू जनजाति की पारंपरिक कला, गायन, वेशभूषा और खानपान को सहेजने हेतु ऐसे आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर थारू समुदाय को प्रतिनिधित्व देने के लिए संस्थान द्वारा निरंतर प्...