लखीमपुरखीरी, नवम्बर 12 -- युवराज दत्त महाविद्यालय में शिक्षक संघ का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी प्रो. नीलम त्रिवेदी व पर्यवेक्षक प्रो. सुभाष चंद्रा की देखरेख में मतदान प्रक्रिया पूरी हुई। अध्यक्ष पद के लिए प्रो. नूतन सिंह और प्रो. शिवाकांत पाण्डेय के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें प्रो. शिवाकांत पाण्डेय ने 21 मत प्राप्त कर विजयी रहे, जबकि प्रो. नूतन सिंह को 9 मत मिले। अन्य सभी पदों पर निर्विरोध चयन हुआ। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के गठन में उपाध्यक्ष के पद पर विजय प्रताप सिंह, महामंत्री डॉ. ओपी. सिंह, संयुक्त मंत्री डॉ. मानवेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष धर्म नारायण सिंह, लुआक्टा प्रतिनिधि प्रो. संजय कुमार तथा संकाय प्रतिनिधि के रूप में डॉ. विनयतोष गौतम (विज्ञान), डॉ. राम प्रताप सिंह तोमर (वाणिज्य) और डॉ. प्रदीप कुमार (कला) का चयन हु...