लखीमपुरखीरी, अगस्त 5 -- लखीमपुर, संवाददाता। युवराज दत्त महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुकी है। कॉलेज प्रशासन ने स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं में शेष बची सीटों पर नामांकन हेतु दूसरी मेरिट सूची जारी कर दी है, जिसके आधार पर अब काउंसलिंग का दौर जारी है। प्राचार्य डॉ. हेमंत पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली मेरिट के आधार पर 31 जुलाई तक विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। अब शेष बची सीटों के लिए दूसरी सूची जारी की गई है और विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि वे जल्द काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण करें ताकि भविष्य में किसी भी तरह की अड़चन का सामना न करना पड़े। बीए में अधिकांश सीटें भर चुकीं बीए प्रथम वर्ष की बात करें तो लगभग एक हजार विद्यार्थियों ने अब तक प्रवेश ले लिया है, जिससे यह संकेत मिल रहा...