जमुई, सितम्बर 9 -- सोनो, निज संवाददाता सोमवार पूर्वाह्न राष्ट्रीय उच्च पथ 333 सोनो-झाझा मुख्य मार्ग के पेनवाजन के पास वाईक दुर्घटना में वाईक सवार 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई।मृतक चरकापत्थर थाना के बोगैया गांव निवासी टुन्नी यादव का पुत्र अजय कुमार बताया गया है।बताया गया कि मृतक अजय वाईक से झाझा की ओर जा रहा था इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से उसके वाईक में ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर गया तथा उसके सर में गंभीर चोटें आई।आनन फानन में उसे उपचार के लिये स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने जमुई रैफर कर दिया जमुई जाने के दौरान रास्ते मे उसकी मौत हो गई। 2 माह में मौत की दो घटना से टूट गया परिवार : अजय की मौत की खबर गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया।परिवार के...