रांची, दिसम्बर 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। यंग मेन्स क्रिश्चियन एसोसिएशन (वाईएमसीए) में शुक्रवार से चार दिवसीय 'सीजन ऑफ जॉय' क्रिसमस मेले का शुभारंभ हुआ। यह मेला 15 दिसंबर तक चलेगा। मेले का उद्घाटन वाईएमसीए के महासचिव चोन्हस कुजूर और जीईएल चर्च के रेव्ह अनुराग मिंज ने किया। मेले के पहले दिन बच्चों के बीच क्रिसमस कार्ड प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें करीब 150 बच्चों ने हिस्सा लिया। शाम के समय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों के मनोरंजन से लेकर खानपान, देशी उत्पादों, आर्ट-क्राफ्ट, कपड़े, गहने सहित अन्य चीज़ों के करीब 20 से 25 स्टॉल लगाए गए हैं, जिसका लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। दूसरे दिन के मुख्य आकर्षण दूसरे दिन शनिवार से मेला सुबह 11 बजे से शुरू होगा। मेले के लिए प्रवेश टिकट 20 रुपये निर्धारित है। शनिव...