फरीदाबाद, जुलाई 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए की ओर से कर्मचारियों के बच्चों के लिए परिसर में बाल वाटिका नाम से एक अत्याधुनिक क्रेच एवं डे-केयर सेंटर की शुरुआत की है, जो यहां विशेष तौर पर महिला कर्मचारियों के बच्चों को एक सुरक्षित, प्रेरणादायक और सुविधाजनक वातावरण प्रदान करेगा। यह केंद्र छह से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए होगा। जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अभी तक डे-केयर की सुविधा नहीं थी। इस कारण उन्हें अपने बच्चों को या तो घरों में परिजनों के पास छोड़कर आना पड़ता था या प्राइवेट डे-केयर सेंटर में पढ़ाना पड़ता था, जिससे विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की चिंता हमेशा बनी रहती थी।कर्मचारियों की बढ़ती समस्या को देखते हुए सेंटर की शुरुआत की गई। इस डे-केय...