फरीदाबाद, सितम्बर 12 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। वाईएमसीए (जेसी बोस वाईएमसीए विश्वविद्यालय) के बाहर गुरुवार शाम कार सवार 12 युवकों ने चाचा-भतीजे पर हथौड़े आदि से हमला कर दिया। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेक्टर-आठ थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार घायलों की पहचान डबुआ कालोनी निवासी भारत और उनके भतीजे उज्वल के रूप में हुई है। अपनी शिकायत में भारत ने पुलिस को बताया है कि उनका भतीजा उज्जवल वाईएमसीए में बीटेक सिविल का कोर्स कर रहा है। गुरुवार शाम उज्जवल ने उन्हें मोबाइल फोन पर कॉल करके बताया कि अजय डागर, साहिल और दिवाकर नामक युवक अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट करने के लिए विश्वविद्यालय के बाहर खड़े हैं। यह सुनकर वह अपने मामा के बेटे हितेश के साथ विश्वव...