रांची, फरवरी 18 -- रांची। यंग मेन्स क्रिश्चियन एसोसिएशन (वाईएमसीए) के पूर्व महासचिव इमानवेल सांगा का निधन मंगलवार को रांची स्थित आवास में हो गया, जिनका दफन संस्कार कांटा टोली स्थित सीएनआई चर्च कब्रिस्तान में किया गया। वे कुछ दिनों से अस्वथ्य चल रहे थे। वे अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रियों सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनका जन्म 10 मई 1952 को हुआ था। उन्होंने 42 वर्षों तक वाईएमसीए में सामाजिक सेवा में अपना योगदान दिया और अपने कार्यों से सामाजिक लोगों को प्रभावित किए। वे समाज के उत्थान के लिए अपने क्षेत्र में रोल मॉडल भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...