अमरोहा, फरवरी 22 -- स्थानीय वाईएमएस पीजी कॉलेज के सात दिवसीय रासेयो शिविर का शुभारंभ शनिवार को गांव शहबाजपुर गुर्जर में किया गया। प्रबंधिका जरीना खातून, उपाध्यक्ष आसमा खातून व प्राचार्य एके सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित की। प्रबंधिका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाना चाहते हैं। इसके लिए देश के प्रत्येक नागरिक को अपनी भागीदारी करनी होगी। इस दौरान शीबा फरीदी, नाहिदा परवीन, जयवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, अरीबा, आंचल, अंजलि आदि मौजूद रहे। वहीं अमर सिंह पीजी कॉलेज का रासेयो शिविर गांव शहबाजपुर गुर्जर की मंढईयो में शुरू हुआ। शनिवार को पहले दिन स्वयंसेवियों ने गांव में जागरूकता रैली निकाली। ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। इस दौरान प्रबंधक अशोक सैनी, प्राचार्य डा. अशोक कटारिया, समरपाल स...