अमरोहा, नवम्बर 23 -- वाईएमएस पीजी कॉलेज में शनिवार को आचार्य ललित कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शुभारंभ राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष राज्यमंत्री डॉ.सुनील कुमार विश्वकर्मा व अकादमी के सदस्य दुर्जन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अमरोहा समेत मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर आदि स्थानों के चित्रकारों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान महाविद्यालय प्रबंधक रियाज अहमद, प्राचार्य डॉ.एके सिंह, सोहन सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर भागीरथी देवी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत यातायात सुरक्षा दिवस मनाया गया। प्राचार्य डॉ.अभय कुमार ने कहा कि हमें सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए और तेज गति से वाहन नहीं चलाना चाहिए। इस दौरान अवनीश कुमार, प्रतिभा सारस्वत, रश्मि चतुर्वेदी, देवांग शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...