पूर्णिया, अगस्त 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। वाईएनपी डिग्री कॉलेज रानीगंज में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर सीबीसीएस प्रणाली के तहत सत्र 2025-29 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आलोक की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के संयोजक आईक्यूएसी के कॉर्डिनेटर डॉ नूतन आलोक मौजूद रही। प्रधानाचार्य डॉ आलोक ने कहा कि सीमांचल में शिक्षा को ऐतिहासिक ऊंचाई पर ले जाने के लिए कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह अपने मिशन तथा विजन पर प्रतिबद्ध हैं। उनकी समीचीन सोच का प्रतिफल है कि विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिए ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय बिहार क...