विकासनगर, जून 29 -- उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने पछुवादून में केंद्रीय विद्यालय और पूर्व सैनिकों के लिए सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग वॉइस चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ से की है। उन्होंने बताया कि सेलाकुई और आसपास के क्षेत्र में एडब्ल्यूएचओ कॉलोनी, एयरफोर्स कॉलोनी के साथ ही ऐसा बड़ा इलाका शामिल है, जिसमें लगभग छह हजार पूर्व सैनिक, वीर नारी, सेवारत सैनिकों और उनके आश्रितों के परिवार निवास करते हैं। लेकिन इस क्षेत्र में उनके लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। मोर्चा के अध्यक्ष निरंजन चौहान ने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ ले. जनरल एनएस राजा सुब्रमण्यम को बताया कि केंद्रीय विद्यालय की अनुपलब्धता के कारण बच्चों को 20 से 25 किमी दूर देहरादून के छावनी क्षेत्र में जाना पड़ता है, जिससे उनके समय और अभिभावकों के धन की बर्बादी होती है। जबकि सीएसडी कैंटीन की सुविधा के लिए...