उत्तरकाशी, फरवरी 17 -- जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत चयनित सीमांत क्षेत्र के गांवों में आजीविका संवर्द्धन और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए दीर्घकालीन महत्व की बड़ी परियोजनाएं प्रस्तावित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि सीमांत क्षेत्र में पर्यटन विकास से जुड़ी योजनाएं तैयार कर भारत सरकार को स्वीकृति के लिए भेजी जाए। इसके लिए क्षेत्र में ट्रेक रूट्स का विकास करने और अन्य जरूरी सुविधाओं व्यवस्था करने के साथ ही गंगोत्री नेशनल पार्क के गोमुख क्षेत्र के लिए भी योजनाएं बनाई जानी जरूरी है। जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की समीक्षा करते हुए डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम में शामिल क्षेत्रों में बर्फबारी के दौरान विद्युत लाईनों के ...