देहरादून, जून 18 -- वाइब्रेंट विलेज के 882 घरों को ग्रिड से मिलेगी बिजली यूपीसीएल ने सीधे ग्रिड से बिजली पहुंचाने का प्लान किया तैयार आईटीबीपी की 43 चौकियों को भी सीधे ग्रिड से मिलेगी बिजली देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ के आठ वाइब्रेंट विलेज के 882 घरों को सीधे ग्रिड से बिजली मिलेगी। इसके लिए यूपीसीएल ने प्लान तैयार कर लिया है। इन जिलों में आईटीबीपी की 43 चौकियों को भी ग्रिड से बिजली उपलब्ध कराने का इंतजाम किया जाएगा। एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देश के अनुसार सीमांत जिलों के वाइब्रेंट विलेज को बिजली से रोशन किया जाएगा। भारत चीन सीमा से सटे आठ गांवों के 882 घरों को सीधे ग्रिड से बिजली पहुंचाने को कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। अत्यंत दुर्गम और रणनीतिक रू...