दरभंगा, मई 1 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। भारत सरकार के वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत सहभागिता के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का पंजीकरण दो मई तक होगा। संस्कृत विवि के एनएसएस समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा एवं स्नातकोत्तर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. साधना शर्मा ने बताया कि स्वयंसेवक माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होनें बताया कि यह एक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम है जो 15 से 30 मई तक गृह मंत्रालय एवं माय भारत अभियान के तहत आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में लेह-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के 100 सीमावर्ती गांवों में 500 माय भारत स्वयंसेवकों की तैनाती की जाएगी। आयु सीमा 21 से 29 वर्ष निर्धारित की गई है तथा प्रति गांव पांच युवा सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं सामुदायिक सेवा में योगदान देंगे। बताया कि विश्वविद्यालय के एनएसएस कोषां...