रुद्रपुर, अक्टूबर 10 -- खटीमा, संवाददाता। 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी के तत्वावधान में सिटी कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित आठ दिवसीय वाइब्रेंट विलेज डे कैंप का समापन शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम का समापन बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल पुनीत लेहल और एडमिन ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिलाषा जोशी ने किया। डे कैंप की शुरुआत गार्ड ऑफ ऑनर, राष्ट्रगान और एनसीसी गीत के साथ हुई। 80 एनसीसी कैडेटों ने प्रतिदिन गोद लिए गए गांवों में जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और समाज सेवा से संबंधित अभियान चलाए। इसमें आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता, रक्तदान, आपदा प्रबंधन और पुनीत सागर अभियान शामिल थे। कैंप की मेजबानी सिटी कॉन्वेंट स्कूल ने की, जबकि संचालन लेफ्टिनेंट प्रकाश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट देव भ...