उन्नाव, मई 1 -- उन्नाव। मुख्यालय पर मासिक समीक्षा बैठक में शामिल होने आ रही महिला सिविल जज के कार चालक से वाइपर चलाने से पानी के छींटे गुजर रहे स्कूटी सवार किशोरों की आंखों में पड़ गए। रोकने के लिए स्कूटी सवारों ने ओवरटेक कर कार में हाथों की थपकी मारने लगे। यह देख चालक कार लेकर किसी तरह उन्नाव पहुंचा। तब महिला सिविल जज ने घटना की जानकारी माखी व सदर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस ने स्कूटी सवार किशोरों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है। शहर के शांतिनगर मोहल्ला के रहने वाले सोलह वर्षीय किशोर के पिता के पैर मुड़े होने से अपने साथी के साथ दवा लेने के लिए स्कूटी से मियांगंज गया था। दोनों दवा लेकर लौट रहे थे। तभी कार में सवार होकर सफीपुर मुंसिफ न्यायालय महिला सिविल जज मुख्यालय पर मासिक समीक्षा बैठक शामिल होने आ रही थी। शहर के दोस...