देहरादून, सितम्बर 10 -- रोटरी क्लब, मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति व नगर पालिका के सहयोग से आयोजित क्रास कंट्री प्रतियोगिता में अंडर 10 बालिका में वाइनबर्ग की यश्वी सोनी ने पहला, सेंट क्लेयर्स की साक्षी पंवार ने दूसरा, वाइनबर्ग एलन की कनिष्का प्रकाश ने तीसरा, ओकग्रोव की अन्वी ने चौथा, सनातन की मिष्ठी ने पांचवा व वाइनबर्ग एलन की फिजा ने छठवां स्थान हासिल किया l बुधवार को छावनी क्षेत्र में कैलोग चर्च लैंग्वेज स्कूल के समीप प्रतियोगिता आयोजित हुई।बालक वर्ग में हैबरोन के अंशुमन ने पहला, ओकग्रोव के सूरन ने दूसरा, वाइनबर्ग के अथर्व ने तीसरा, सेंट क्लेयर्स के अंश खरोला ने चौथा, ओकग्रोव के राजशेखर ने पांचवा व वाइनबर्ग के वर्धन ने छठवां स्थान हासिल किया। अंडर 12 बालिका में सेंट क्लेयर्स की ईशा रावत ने प्रथम, वाइनबर्ग की आलिया जोसफ ने द्वितीय, वाइन...