सहारनपुर, जुलाई 31 -- गंगोह। नापतोल विभाग के चालान पर कोर्ट में हाजिर नहीं होने के आरोपी व्यापारियों सहित नगर और देहात के तमाम फरार चल विभिन्न अपराधों में लिप्त वारंटी और वांछित अपराधियों के खिलाफ कोतवाली गंगोह पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इसके तहत 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि इनमें गोवध, लूटपाट, मारपीट, सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाने और आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न अपराधों में लिप्त आरोपियों को पकड़ा गया है। यह आरोपी न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे। वहीं, ऐसे ही 200 लोगों के खिलाफ वारंट जारी है। इनकी गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं। 24 घंटे पुलिस टीमें दौड़ती रही। गिरफ्तारी अभियान में दो महिला सब इंस्पेक्टर, सहित 11 सब इंस्पेक्टर, आठ हेड कांस्टेबल व पांच कांस्टे सहित कुल 24 पुलिस कर्मी शामि...