नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- एक वक्त था जब सलमान खान की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी। उन्हें एक बड़ी हिट फिल्म की तलाश थी लेकिन उनकी अधिकतर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में खास कमाई नहीं कर पा रही थीं। इस बीच एक्टर बोनी कपूर ने उन्हें साउथ फिल्म पोकिरी का हिंदी रीमेक ऑफर किया जिसे वांटेड नाम दिया गया। ये फिल्म ने ना सिर्फ सलमान के करियर में मदद की बल्कि उन्हें इंडस्ट्री का एक्शन हीरो के रूप में भी पेश किया। इस फिल्म में सलमान के साथ आयशा टाकिया नजर आई थीं। दोनों की जोड़ी जबरदस्त हिट रही। लेकिन सलमान अपनी फेवरेट इस हीरोइन को फिल्म का हिस्सा बनाना चाहते थे।बिजी थे सलमान रेडिफ से बातचीत में इस फिल्म को बनाने वाले बोनी कपूर ने सलमान खान को वांटेड ऑफर करने से लेकर हीरोइन के चयन को लेकर खुलकर बात की। बोनी ने बताया कि जब उन्होंने तेलुगू फिल्म पोकिरी देखी थी ...