गिरडीह, जनवरी 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पचंबा थाना पुलिस ने वांटेड अपराधी के घर पर कोर्ट से निर्गत इश्तेहार चिपकाया। पचंबा पुलिस ने यह इश्तेहार गावां थाना क्षेत्र के पटना-मालडा निवासी राज कमल कुमार साव के घर के बाहर चिपकाया है। राज कमल कुमार पचंबा थाना कांड संख्या 15/2023 में वांटेड है। चिपकाये गये इश्तेहार में राज कमल कुमार साव को 03 मार्च 2025 तक अदालत में आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया है। आत्मसमर्पण नहीं करने की स्थिति में राज कमल कुमार के विरूद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...