बहराइच, अक्टूबर 6 -- रुपईडीहा। स्थानीय पुलिस ने विभिन्न मुकदमों में वांछित सातअभियुक्तों को न्यायालय भेजा। इस संबंध में जानकारी देते हुए रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि रमजान पुत्र मोहम्मद हनीफ उर्फ ननके, वर्षीय अफरोज पुत्र फिरोज उर्फ गुड्डू, मोहम्मद अतीउल्ला पुत्र रफीक अहमद तथा तहसीन रजा पुत्र कमरुद्दीन निवासी ग्राम लहरपुरवा सहजना थाना रुपईडीहा को एसआई जितेश कुमार सिंह, हे. का. देवेंद्र यादव व अभिषेक द्विवेदी सहित का. संदीप चौहान ने गिरफ्तार किया। इसी प्रकार रियाज पुत्र रफीक अहमद निवासी नियामतपुर थाना फूल बेहड़ा जिला लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया गया। शिव रतन पुत्र सतीदीन निवासी रंजीतबोझा व बलराज पुत्र करतारी निवासी पुजारी गांव थाना रुपईडीहा को भी गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...