समस्तीपुर, दिसम्बर 6 -- समस्तीपुर । कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक चार घंटे से अधिक समय तक चली। इस दौरान एसपी ने अपराध समीक्षा से लेकर जन शिकायतों के निस्तारण तक व्यापक स्तर पर दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक के दौरान सभी थानों में पंजीकृत अभियोगों की विस्तृत समीक्षा की गई। एसपी ने गंभीर अपराधों के लंबित मामलों का गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने और वांछित व वारंटी की गिरफ्तारी हर हाल में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं महिला संबंधी अपराधों पर विशेष रूप से प्रभावी कार्रवाई करने पर जोर देते हुए उन्होंने शातिर व अभ्यस्त अपराधियों की पहचान कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश दिए। गुंडा एक्ट के तहत जिलाबदर की कार्रवाई तथा माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट ...