संभल, जून 4 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव सेतुआ निवासी पिता सुरेश और पुत्र रामवीर को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों एक मुकदमे में लंबे समय से वांछित चल रहे थे। थाना अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरेश और रामवीर के खिलाफ दर्ज मुकदमे में पुलिस को उनकी तलाश थी, लेकिन ये फरार चल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को स्थानीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...