मथुरा, सितम्बर 16 -- थाना जमुनापार के अंतर्गत गांव बिशनगंज में एनडीपीएस एक्ट में वांछित वारंटी को पकड़ने गयी पुलिस को देख लोगों ने हंगामा कर दिया। पुलिस लोगों को समझा बुझाकर आरोपी को पकड़ कर साथ ले गयी। हंगामा करने का वीडियो वायरल हो रहा है। शनिवार रात गांव बिशनगंज,जमुनापार में इलाका पुलिस वांछित की तलाश में गयी थी। आरोपी की तलाश करते हुए पुलिस ने दबिश दी, तभी पुलिस को देख लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक जमुनापार विदेश कुमार ने बताया कि आरोपी लखन एनडीपीएस एक्ट में वारंटी था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...