मुजफ्फर नगर, नवम्बर 13 -- क्षेत्र में 6 माह पूर्व जानलेवा हमले के प्रयास के मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी के घर पर पुलिस ने गुरुवार को गांव में ढोल बजवाकर नोटिस चस्पा किया है। 22 मई को रामराज क्षेत्र के गांव देवल निवासी सतीश पुत्र रामरतन के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कुछ आरोपियों को गिरफ़्तार कर उनका चालान कर दिया था। मामले में थाना मीरापुर क्षेत्र के गांव कैलापुर जसमौर निवासी रविपाल पुत्र नानू उसी समय से फरार चल रहा है। गुरुवार को न्यायालय के आदेश पर रामराज पुलिस ने जानलेवा हमले के प्रयास के मामले वांछित चल रहे रविपाल पुत्र नानू के गांव पहुंचकर ढोल बजावाकर मुनादी कराई और फरार वांछित के घर पर नोटिस चस्पा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...