शामली, जुलाई 21 -- गढी हसनपुर में बीतीरात्रि घर में घुसे बदमाशों ने एक घर मे घूसकर चालीस हजार की नगदी व तीन कीमती मोबाइल संग अन्य सामान को चोरी कर लिया। जाग होने पर पीड़ित ने बदमाश को पकडना चाहा लेकिन आरोपी दीवार फांदकर मौके से भाग गये। पीड़ित ने पुलिस को रिपोर्ट देकर कार्यवाही की मांग की है। वही पुलिस ने देरशाम तक भी मुकदमा दर्ज नही किया। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव गढी हसनपुर मे अली मौहम्मद का परिवार रात्रि मे सो रहा था। उसी दौरान एक बदमाश मौका पाकर छत के रास्ते घर मे घूसा और चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि लेंटर डालने के लिये घर मे रखे चालीस हजार रूपये व साठ हजार की कीमत के तीन मोबाईल को आरोपी ने चोरी कर लिया। आहट होने पर पीडित जाग गया और बदमाश को देखकर उसे पकडने का प्रयास किया। लेकिन आरेाप है कि बदमाश ने पीडित को धक्का दे दिया ...