बदायूं, मई 9 -- थाना उसहैत पुलिस ने एक गंभीर मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गांव चिरानी निवासी मुन्ने पुत्र बृजपाल को पकड़ा गया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक लोहे की रॉड भी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...