शामली, जुलाई 22 -- चौकी चौसाना पुलिस ने मोबाईल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।पकडे गये आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जैल भेज दिया गया है। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव गढी हसनपुर में बीतें 12 जून को दयाराम सैनी ने अपने घर से मोबाइल चोरी होने की शिकायत थाना झिंझाना में दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की गई। इसी क्रम में 21 जुलाई को चौकी चौसाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में चौसाना बाइपास पर चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस्तकार उर्फ चितली पुत्र नसीर निवासी गढ़ी हसनपुर और इकराम पुत्र इनाम निवासी ग्राम खानपुर थाना गंग...