उरई, मई 9 -- उरई। संवाददाता शासन एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन हो। एलआईयू को और अधिक सक्रिय रहे और थाना प्रभारी निरंतर क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए सतर्क दृष्टि बनाये रखे। ऊक्त दिशा निर्देश उरई पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा मीटिंग लेते हुए डीआईजी केशव कुमार चौधरी ने दिए। इस दौरान उन्होंने लम्बित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण/वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी होने पर भी जोर दिया। पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र केशव कुमार चौधरी ने जालौन की पुलिस लाइन उरई सभागार में जनपद प्रभारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, व थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक कर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर जनपद की कानून व्यस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु विस्तृत चर्चा की गयी। इस दौरान उन्होंने कहा कि लम्बित विवे...