देवघर, अगस्त 28 -- देवघर,प्रतिनिधि दिल्ली पुलिस बुधवार को मोहनपुर थाना पहुंची। उद्देश्य एक वांछित अपराधी के सत्यापन से जुड़ा था, जिसके लिए मोहनपुर पुलिस से सहयोग मांगा। दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक तौर पर अपराधी की पहचान या उसके खिलाफ दर्ज मामले का खुलासा नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार, मामला किसी साइबर क्राइम से जुड़ा नहीं, बल्कि गंभीर आपराधिक घटना से जुड़ा है, जिसे अंजाम दिल्ली में दिया गया था। अपराधी घटना के बाद फरार हो गया था और तकनीकी सर्विलांस के जरिए उसका संभावित लोकेशन मोहनपुर थाना क्षेत्र में पाया गया। उसी आधार पर दिल्ली पुलिस टीम पहुंची है। दिल्ली पुलिस ने मोहनपुर थाना में पहुंचकर वहां के अधिकारियों को आवश्यक जानकारियां दीं और सहयोग की मांग की। उसके बाद संयुक्त रूप से क्षेत्र में सघन जांच और सत्यापन की कार्रवाई शुरू की गई।

हिंदी ह...