फिरोजाबाद, सितम्बर 28 -- वांछितों की तलाश में पुलिस का धरपकड़ अभियान शनिवार को रात भर चला। पुलिस ने अभियान के दौरान आरोपियों के घर एवं संभावित स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने इस दौरान 76 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसमें 72 एनबीडब्ल्यू एवं वाँछित अभियुक्त शामिल है। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में पुलिस वांछितों की धड़पकड़ के लिए अभियान चला रही है। पुलिस का अभियान शनवार रात 12 से रविवार सुबह पांच बजे तक चला। पुलिस ने वांछितों की तलाशमें उनके गांव एवं संभावित स्थानों पर दबिश दी। पुलिस की दबिशों से गांवों में भी अफरा-तफरी का माहौल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...