मैनपुरी, अगस्त 24 -- वांछित और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार की रात 10 बजे से रविवार की सुबह 4 बजे तक अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जनपद की विभिन्न थाना की पुलिस ने 39 वारंटियों तथा 17 वांछितों की गिरफ्तार किया। कुल 57 लोगों को छह घंटे चले अभियान में गिरफ्तार किया गया। अभियान शुरू हुआ तो पुलिस के पास पकड़े जा रहे लोगों को छोड़ने के फोन आना शुरू हो गए। स्थानीय पुलिस ने सिफारिशी फोन दरकिनार किए तो पुलिस के बड़े अधिकारियों से बात की गई। मगर बड़े अधिकारियों ने भी सिफारिशी फोन नहीं सुने। यह वह लोग हैं कि जो विभिन्न न्यायालय में तारीख पर नहीं जा रहे हैं या फिर वांछित चल रहे हैं। अभियान के दौरान कोतवाली में तीन वारंटी, एलाऊ में चार वारंटी, चार वांछित, दन्नाहार में एक वारंटी गिरफ्तार किया गया। भोगांव ने दो वारंटी, तीन वांछित, बेवर ने त...