नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तार जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग वाली याचिका पर 29 अक्तूबर तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी। वांगचुक की पत्नी गीतांजलि जे. अंगमो ने अदालत में कहा कि वह याचिका में संशोधन कर एनएसए के तहत हिरासत में लिए जाने के आधार को चुनौती देंगे। जस्टिस अरविंद कुमार और एन.वी. अंजारिया की पीठ के समक्ष गीताजंलि जे. अंगमो की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि वह याचिका में संशोधन के लिए एक अर्जी दाखिल करेंगे और वांगचुक को हिरासत में रखे जाने के आधार को चुनौती देंगे। उन्होंने पीठ से अनुरोध किया कि वांगचुक को अपनी पत्नी के साथ कुछ 'नोट्स के आदान-प्रदान की अनुमति दी जाए। इस पर भारत सरकार के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पीठ से कहा कि उन...