नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तार किए गए जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई 15 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया। इस बीच, लेह के जिलाधिकारी ने शीर्ष अदालत में अपना हलफनामा दाखिल कर कहा है कि 'सोनम वांगचुक ऐसे गतिविधियों में लिप्त थे, जो देश के राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक है। जस्टिस अरविंद कुमार और एनवी अंजारिया की पीठ के समक्ष दाखिल अपने हलफनामे में जिलाधिकारी ने कहा है कि 'जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता वांगचुक ने अभी तक राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत अपनी निवारक हिरासत को चुनौती देने के लिए सक्षम प्राधिकार के समक्ष कोई अर्जी नहीं दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि उन्होंने उनके समक्ष पेश सभी सामग्र...