नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- महज 14 साल की उम्र में आईपीएल 2025 में टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने के बाद वैभव सूर्यवंशी दुनियाभर में एक नई क्रिकेट सनसनी बनकर उभरे। तब से वह लगातार अपनी बेखौफ बैटिंग का प्रदर्शन कर रहे हैं। इंडिया ए की तरफ से इंग्लैंड ए के खिलाफ और बाद में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी उनका दमदार प्रदर्शन दिखा। पूर्व क्रिकेटर और भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री को तो सूर्यवंशी सचिन तेंदुलकर की याद दिलाते हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि वैभव सूर्यवंशी को खेलते हुए देखकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर रहे मैथ्यू हेडन हैरान रह गए थे। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि कोई 14 साल का लड़का ऐसा क्रिकेट खेल सकता है। वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने पिछले आईपीएल सीजन से पहले 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। तब उनकी उम्र 13 स...