नई दिल्ली, जुलाई 5 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच हुई बातचीत का सकारात्मक असर देखने को नहीं मिला है। दोनों ही देशों की तरफ से इस बात चीत पर अपनी-अपनी राय रखी गई है। ट्रंप ने पुतिन की आलोचना करते यूक्रेन युद्ध पर अपनी हालिया बातचीत पर निराशा जाहिर की। ट्रंप ने स्थिति को बहुत ज्यादा खराब बताते हुए कहा कि वह (पुतिन) लोगों को मारना जारी रखना चाहते हैं। एयर फोर्स वन में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा, "वह आगे बढ़ना चाहता है.. वह बस लोगों को मारना जारी रखना चाहते हैं.. यह अच्छा नहीं है।" आपको बता दें राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति पुतिन के बीच हुई बातचीत में रूस की तरफ से यह स्पष्ट रूप से कह दिया गया था कि किसी भी तरह का शांति समझौता उसकी शर्तों पर होगा। क्रेमलिन की तरफ से भी युद्ध रोकने ...