नई दिल्ली, फरवरी 28 -- भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहाकि कोहली जिस तरह के खिलाड़ी हैं, उनकी तारीफ में शब्द कम पड़ जाएंगे। केएल ने कहाकि विराट ने काफी मैच खेले हैं और एक महान खिलाड़ी हैं। वह टीम के ऐसे सीनियर खिलाड़ी हैं, जिनकी तरफ हम हमेशा देखते हैं। केएल राहुल यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहाकि अभी विराट कोहली के अंदर कई शतक लगाने की क्षमता है। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में दो मार्च को होने वाला भारत-न्यूजीलैंड मैच विराट कोहली के करियर का 300वां वनडे मैच होगा। केएल राहुल प्री-मैच प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। एलीट क्लब में आ जाएंगे कोहलीगौरतलब है कि 300 मैच खेलते ही विराट कोहली विशिष्ट क्लब में शामिल हो जाएंगे। भारत की तरफ से तीन सौ वनडे खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, ...