नई दिल्ली, मार्च 20 -- अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अरबपति व्यापारी एलन मस्क को अमेरिकी प्रशासन में एक अहम जिम्मेदारी मिली है। ट्रंप ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करके अपनी महत्वाकांक्षी योजना डोगे की जिम्मेदारी सौंपी है। एलन मस्क भी अपनी इस जिम्मेदारी को काफी समय दे रहे हैं और अच्छे से निभा रहे हैं। मस्क के नेतृत्व में अब तक दक्षता विभाग हजारों सरकारी कर्मचारियों को काम से निकाल चुका है। अब ऐसे में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क को लगता है कि उनके इन कदमों से उनसे नफरत करने वाले लोग आपस में मिल गए हैं और उन्हें जान से मार देना चाहते हैं। फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में मस्क ने अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा,"जब आप लोगों की धोखाधड़ी को पकड़ लेते हैं या धोखाधड़ी से बनाई गई संपत्ति को छीन लेते हैं तो वह लोग...