नई दिल्ली, जून 19 -- क्रिकेट के महानतम विकेट कीपर बल्लेबाजों में शुमार एडम गिलक्रिस्ट ने भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की तारीफ की है। उन्होंने इस युवा को भारत का अगला बड़ा सुपर स्टार बताया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में जायसवाल की शतकीय पारी और मिचेल स्टार्क के साथ उनकी नोकझोंक के महीनों बाद उन्होंने कहा कि ऐसा हंसी-मजाक चलता है। वह घटना बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ओपनिंग टेस्ट में हुई थी। पर्थ में खेले गए उस मैच में जायसवाल ने स्टार्क की गेंद पर चौका जड़कर उन पर टिप्पणी की, 'तुम बहुत धीमी गेंद फेंक रहे।' उस टेस्ट में दोनों के बीच हल्की-फुल्की नोक-झोंक हुई थी। जायसवाल ने उस पारी में शतक जड़ा था और भारत ने पहला टेस्ट जीता था। हालांकि, अगले ही टेस्ट में स्टार्क ने जायसवाल को शून्य पर आउट कर दिया था।'एव्री डॉग हैज इट्स डे, वह उ...