सूरत, दिसम्बर 10 -- गुजरात के सूरत शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर जैन समुदाय की एक महिला अपने पति की मर्जी के खिलाफ जाकर अपनी सात साल की बेटी को जैन साध्वी बनाने पर अड़ गई है। जिसके बाद अब महिला के पति ने बेटी की कस्टडी पाने के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी लगाई है। शख्स का दावा है कि उससे अलग रह रही उसकी पत्नी ने केवल उसकी मर्जी से बेटी को कठोर जैन साध्वी की दीक्षा दिलवाने का फैसला किया है। लड़की के पिता ने गार्जियंस एंड वार्ड्स एक्ट, 1890 के तहत एक याचिका दायर करते हुए लड़की के हितों की रक्षा के लिए उसे बेटी का कानूनी अभिभावक नियुक्त करने की मांग की है। जिसके बाद फैमिली कोर्ट के जज एसवी मंसूरी ने बुधवार को उसकी पत्नी को नोटिस जारी कर दिया और उससे 22 दिसंबर तक जवाब मांगा है। शख्स ने अपनी याचिका में बताया कि बेटी के दी...