शिमला, सितम्बर 23 -- हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने बहुचर्चित मासूम युग हत्याकांड मामले में आज अहम फैसला सुनाते हुए दो दोषियों चंद्र शर्मा और विक्रांत बख्शी की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया है, जबकि तीसरे दोषी तजेंद्र पाल सिंह को आरोपों से बरी कर दिया है। न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर और न्यायमूर्ति राकेश कैंथला की विशेष खंडपीठ ने यह फैसला सुनाते हुए कहा कि चंद्र शर्मा और विक्रांत बख्शी को आजीवन कारावास की सजा दी जाती है, जिसका अर्थ है कि वे शेष जीवन तक जेल में रहेंगे। अदालत ने साफ किया कि इस मामले में फांसी की सजा बरकरार नहीं रखी जा सकती। कोर्ट ने कहा, इस मामले में आरोपी फांसी के पात्र नहीं है। यह आदेश हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की विशेष खंडपीठ के न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर और न्यायमूर्ति राकेश कैंथला ने मंगलवार को शिमला के बहुचर्चित मासू...