नई दिल्ली, अगस्त 19 -- खेसारी लाल यादव भोजपुरी के स्टार हैं। उनकी फिल्में और गाने हिट रहते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने प्रेमानंद महाराज के ऊपर गाना बनाया था जो काफी चर्चा में रहा था। लेकिन अब उन्होंने प्रेमानंद महाराज के ऊपर एक ऐसा कमेंट किया है जिस वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने उन सेलेब्स पर भी निशाना साधा है जो प्रेमानंद महाराज से मिलने जाते हैं।क्या बोले खेसारी खेसारी ने लिखा, 'एक अपील, प्रेमानंद महाराज को बस अनुभूति कीजिए, कुछ दिन से नोटिस किए की कई लोग इमेज के लिए वहां जाने लगे हैं। वो पाप धोने वाले मशीन नहीं हैं। सच्ची श्रद्धा है तो बस उनके बातो को अनुसरण कीजिए। हर जगह प्रमोशन और प्रचार ठीक नहीं लगता। भोरे भोरे ज्यादा ज्ञान लगे फिर भी ठीक हैं।'लोगों ने किया ट्रोल खेसारी के इस पोस्ट पर लोग उनकी क्लास लगा रहे हैं।...