चंडीगढ़, जुलाई 11 -- पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने लगातार दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों पर तंज कसा है और 2015 में उनके पाकिस्तान दौरे का उल्लेख किया है। हास्य कलाकार से नेता बने मान ने शुक्रवार को विधानसभा में पंजाबी में कहा, "ऐसा लगता है कि जब प्रधानमंत्री अपने विमान में उड़ रहे होते हैं, तो नीचे देखते हैं और पूछते हैं, 'यह कौन सा देश है?' जब उन्हें बताया जाता है कि यह फलां देश है, तो वे कहते हैं, 'कोई बात नहीं, हम जहाँ जा रहे हैं, वहाँ एक घंटा देरी से पहुँचेंगे; चलो अभी यहीं उतरते हैं।' वे कहीं भी उतरने का फैसला कर लेते हैं। इसी तरह वह पाकिस्तान में भी उतरे थे।" इसके बाद मान ने प्रधानमंत्री मोदी की 2015 में तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात के लिए की गई पाकिस्तान की ...