नई दिल्ली, अगस्त 1 -- इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए। वह जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं, उसे देखते हुए भारत को यह बहुत बड़ा झटका है। जब वह 21 रन बनाकर खेल रहे थे तब वह एक सिंगल लेने की कोशिश किए, जहां असल में वो था ही नहीं। पहले दिन के खेल के बाद भारत के सहायक कोच रियान टेन डोशेट ने माना कि रन आउट होना गिल के लिए बहुत ही निराश करने वाला है क्योंकि वह अपनी जिंदगी के बेस्ट फॉर्म से गुजर रहे हैं। सहायक कोच ने कहा, 'वह रन आउट हुए हैं, इसलिए यह निराश करने वाला है, ऐसा मैं नहीं कह रहा। वह ऐसे लय में चल रहे हैं जैसा जिंदगी में एक बार होता है। और आज वह जिन 40 मिनट या जितने भी समय क्रीज पर रहे, उससे लग रहा था कि यहां बैटिंग करना कितना आसान है। लेकिन आप जानते ही हैं, इस तरह ...