बिलासपुर, नवम्बर 6 -- छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के पास 4 नवंबर को हुई रेल दुर्घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट को लेकर लोको पायलट यूनियन ने आपत्ति जताते हुए इसमें तथ्यात्मक त्रुटियां होने का आरोप लगाया है। इस रिपोर्ट में रेल हादसे के लिए ट्रेन के चालक दल को जिम्मेदार ठहराया गया है। जिसके बाद लोको पायलट यूनियन (चालक दल यूनियन) ने इस रिपोर्ट को लेकर अपना विरोध जताया। इस हादसे के बाद पांच रेलवे विशेषज्ञों द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में मेमू ट्रेन के चालक दल को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है, जिसमें कहा गया है कि वे लाल सिग्नल पर ट्रेन को नियंत्रित करने में विफल रहे, जिसकी वजह से ट्रेन आगे जाकर मालगाड़ी से टकरा गई।यूनियन बोला- रिपोर्ट काल्पनिक विवरणों पर आधारित संबंधित रेलवे जोन को लिखे एक पत्र में, ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILR...