नई दिल्ली, फरवरी 19 -- अनुभवी तेज गेंदबाद हसन अली ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। 30 वर्षीय हसन ने कहा कि चोटिल ओपनर सैम अयूब को वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है लेकिन अन्य खिलाड़ियों के साथ पक्षपात किया जाता है। उन्होंने अपना उदाहरण देकर पीसीबी की आलोचना की। हसन साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। बता दें कि 22 वर्षीय अयूब टखने की चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेल रहे हैं। वह साउथ अफ्रीका दौरे पर इंजर्ड हुए थे। वह 10 सप्ताह के लिए खेल से दूर हो गए हैं और फिलहाल इंग्लैंड में रिहैब कर रहे हैं। अयूब ने मार्च 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने अभी तक 8 टेस्ट, 9 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मैच ...