इंदौर, जून 13 -- शादी के 15 दिन के भीतर अपना सुहाग अपने ही हाथों उजाड़ देने की आरोपी सोनम रघुवंशी और उसका कथित प्रेमी राज अब अपने गुनाहों को कबूल कर रहे हैं। मेघालय में पुलिस संग पूछताछ में सोनम ने राजा की हत्या की वजह को लेकर वही बात कही है जिसकी पिछले कई दिनों से चर्चा थी। सोनम का कहना है कि उसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ कराई गई थी और उसे यह बर्दाश्त नहीं था। सोनम और राज के अलावा तीन अन्य आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने कहा है कि राज की हत्या चौथे प्रयास में सफल हो पाई। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का गुनाह सभी पांच आरोपियों ने कबूल कर लिया है। पुलिस पूछताछ के बाद वारदात का मास्टरमाइंड राज को बताया है। ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सायम के मुताबिक सोनम रघुवंशी ने हत्या की वजहों को लेकर कहा है कि उसके परिवार ने ...