नई दिल्ली, अगस्त 2 -- अमेरिका के टैरिफ अटैक के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से देशवासियों को एक बार फिर स्वदेशी अपनाने का मंत्र दिया। प्रधानमंत्री ने देश के आम लोगों और व्यापारियों से संकल्प लेने का आह्वान किया कि वे वही खरीदेंगे और वही बेचेंगे जिसे बनाने में किसी न किसी रूप में किसी भारतीय का पसीना बहा हो। उन्होंने आने वाले त्योहारी सीजन में भी स्वदेशी पर पूरी तरह अमल करने का आह्रवान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया की अर्थव्यवस्था कई आशंकाओं से गुजर रही है, अस्थिरता का माहौल है। ऐसे में दुनिया के देश अपने-अपने हितों पर फोकस कर रहे हैं, भारत को भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना ही है। उन्होंने कहा कि हमारे किसान, हमारे लघु उद्योग, हमारे रोजगार इनका हित हमारे लिए सर्वोपरि है, सर...